By  
on  

आलिया भट्ट के 'घर मोरे परदेसिया' की अकादमी वालों ने कर डाली तारीफ, तारीफ में लिखे लम्बे-चौड़े लाइन

अकादमी अक्सर कलाकारों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन को अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर साझा करती है और इस बार आलिया भट्ट को 'कलंक' के “घर मोरे परदेसिया” पर उनके प्रदर्शन के लिए विशेष उल्लेख मिला।

क्लिप को साझा करते हुए अकादमी वालों ने लिखा,”आलिया भट्ट फिल्म 'कलंक' से 'घर मोरे परदेसिया' का प्रदर्शन कर रही हैं। वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया। प्रीतम चक्रवर्ती द्वारा इस गाने को कंपोज किया गया। अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने को लिखा है।' 'घर मोरे परदेसिया' गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी शानदार आवाज दी थी।”

अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और नाडियाडवाला ग्रैडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था। जबकि गाने को संगीतबद्ध किया है प्रीतम ने, गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और आवाज दी है श्रेया घोषाल और वैशाली मीडे ने। यह फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई और इसमें वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य कपूर और कियारा आडवाणी भी थे।

 

 

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive